क्रिसमस और नए साल के जश्न को मनाने के लिए कई लोग विदेश जाते हैं. यदि आप भी जाना चाह रहे हैं तो हम ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां बिना वीजा एंट्री कर सकते हैं.
हमारा पड़ोसी देश नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है.
पहाड़ियों और मैदानों के लिए मशहूर भूटान बहुत ही खूबसूरत देश है. भारतीयों को यहां बिना वीजा के यात्रा करने की इजाजत कुछ शर्तों पर मिलती है.
मॉरीशस का नाम भी उन देशों में शामिल है, जहां आप बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. यहां आप बीच और जंगलों के बीच क्रिसमस और न्यू ईयर मना सकते हैं.
मलेशिया में भी भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री की सुविधा मिल रही है. आप क्वालालंपुर में शानदार न्यू ईयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर सकते हैं.
श्रीलंका अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में फेमस है. यहां भी भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री है. यहां आप नए साल का जश्न मना सकते हैं.
आप क्रिसमस और नए साल के जश्न को मनाने के लिए वियतनाम भी जा सकते हैं. यह देश भी भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दे रहा है.
भारतीयों को थाईलैंड भी वीजा फ्री एंट्री का लाभ दे रहा है. यहां आप बैंकॉक और फुकेत जैसी शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर नए साल का जश्न मना सकते हैं.
आप जमैका, अंगोला, बार्बाडोस, डॉमिनिका, अल सल्वाडोर गैबॉन, गांबिया, ग्रेनाडा, हैती, कजाख्स्तान, मकाऊ, सेंट किट्स और नेविस, सेनेगल, सेंट विंसेंट, त्रिनिदाद टोबैगो, वनताऊ बिना वीजा के जा सकते हैं.