सर्दियों खत्म होने वाली हैं तो क्यों न बसंत मौसम में आप अपने परिवार के साथ कहीं घूम आएं.
अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो भारत की कुछ जगह घूमने के लिए बेहतरीन हैं.
धरती के स्वर्ग के रूप में फेमस कश्मीर का मौसम बसंत के सीजन में घूमने के लिए काफी अच्छा है. इस मौसम में यहां का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है.
ईस्ट स्कॉटलैंड के रूप में जाना जाने वाला शिलांग बसंत ऋतु में काफी अच्छा रहता है. जब यहां पर रोडोडेंड्रोन और ऑर्किड फूल खिलते है.
कूर्ग अपने बागानों और धुंध भरी पहाड़ियों के लिए फेमस है. बसंत के दौरान यहां की पहाड़ियां कॉफी के फूलों की सुगंध के लिए फेमस है.
गुलमर्ग में अप्रैल से जून के आसपास आना चाहिए. यहां हरे-भरे घास के मैदान और बर्फ से ढंकी पहाड़ियां देखने को मिलती हैं.
नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा ऊटी एक फेमस हिल स्टेशन है जो अपने अच्छे मौसम और सुंदरता के लिए जाना जाता है.
बसंत ऋतु में यहां वनस्पति उद्यानों में रंग भरती है जिसमें रोडोडेंड्रोनस ऑर्किड और गुलाब जैसे फूल पूरी तरह खिल जाते हैं.
अपने चाय के बागानों और हरी-भरी हरियाली के लिए फेमस, मुन्नार बसंत मौसम के दौरान स्वर्ग में बदल जाता है.
इस मौसम में यहां का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. यहां आप पहाड़ों के साथ-साथ हरियाली का मजा ले सकते हैं.