गणतंत्र दिवस पर घूमने के लिए शानदार किले

(Photos: Getty)

आज 76वां गणतंत्र दिवस का मौका है. इस मौके पर आप देश के शानदार किलों में घूम सकते हैं.

यहां आपको देश के इतिहास और विरासत को करीब से जानने का मौका मिलेगा.

आमेर किला (जयपुर): राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में स्थित आमेर किला अपनी राजस्थानी वास्तुकला और सुंदरता के लिए मशहूर है.

चित्तौड़गढ़ किला (राजस्थान): चित्तौड़गढ़ किला देश के सबसे बड़े किलों में से एक है। यह किला शौर्य और बलिदान की कहानियों से भरा हुआ है.

ग्वालियर किला (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित यह किला अपनी मजबूत दीवारों और भव्य डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है.

मेहरानगढ़ किला (जोधपुर): जोधपुर में स्थित यह किला अपनी ऊंचाई और भव्यता के लिए जाना जाता है. 

लाल किला :  दिल्ली का लाल किला गणतंत्र दिवस पर सबसे खास स्थानों में से एक है. यहां हर साल होने वाला गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के रंग से सराबोर रहता है.