राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया गेट गणतंत्र दिवस के अवसर पर घूमने के लिए सर्वोत्तम स्थानों में से एक है. यह ऐतिहासिक स्थल कर्तव्य पथ पर स्थित है. यहीं पर नेशनल वॉर मेमोरियल भी एक दर्शनीय स्थल है.
दिल्ली स्थित लाल किला एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. आप इस गणतंत्र दिवस पर इस ऐतिहासिक किले की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.
गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती आश्रम स्थित है. इसे गांधी आश्रम के नाम से भी जाना जाता है. आप इस गणतंत्र दिवस पर यहां की सैर कर सकते हैं.
गुजरात राज्य में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जो भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है. यहां का भी दीदार कर सकते हैं.
आप गणतंत्र दिवस पर जलियांवाला बाग जा सकते हैं. यह स्थल भारतीय इतिहास में अमर है. यहां से वाघा-अटारी बॉर्डर पास में है, वहां भी जा सकते हैं.
अंडमान निकोबार द्वीप में सेलुलर जेल है. यहां का दौरा करने से स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों की ओर से सामना किए गए संघर्षों के बारे में जानकारी मिलती है.
गणतंत्र दिवस के विशेष मौके पर आप लद्दाख के शांत पहाड़ियों में स्थित कारगिल वॉर मेमोरियल जा सकते हैं. 26 जनवरी को यहां होने वाले परेड को आप देख सकते हैं.
राजस्थान के जैसलमेर में आजादी से जुड़ी एक ऐतिहासिक जगह लोंगेवाला बॉर्डर है. यहां 26 जनवरी को कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिनमें आप शामिल हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित झांसी किला का आप दीदार गणतंत्र दिवस पर कर सकते हैं. यह रानी लक्ष्मीबाई से जुड़ी वीरता और साहस का प्रतीक है.