अमरनाथ मंदिर जम्मू-कश्मीर राज्य में स्थित है. यह मंदिर एक गुफा के रूप में है. पौराणिक कथा के अनुसार शिवजी ने माता पार्वती को इसी गुफा में अमर कथा सुनाई थीं.
केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित है.इस मंदिर को चार धाम में गिना जाता है. यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस राज्य में केदारनाथ और बद्रीनाथ दो प्रमुख तीर्थ स्थल हैं. मान्यता है कि केदारनाथ के दर्शन किए बिना बद्रीनाथ की यात्रा सफल नहीं होती.
उत्तर प्रदेश के शहर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है. यह शिव मंदिर गंगा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है. यह 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर स्थित महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां भोलेनाथ की भस्म आरती की जाती है. मंदिर में देवता स्वायंभु लिंगम की मूर्ति स्थापित है. जिन्हें दक्षिणामूर्ति कहा जाता है.
वैद्यनाथ मंदिर झारखंड राज्य के देवघर में स्थित है. मान्यता के अनुसार यहां माता सती का ह्रदय कट कर गिरा था इसलिए इसे हृदय पीठ भी कहते हैं.
सोमनाथ मंदिर गुजरात राज्य के काठियावाड़ क्षेत्र में समुद्र के किनारे स्थित है. इस मंदिर को भी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. कहा जाता है कि इस मंदिर की महिमा का वर्णन महाभारत, गीता और स्कंद पुराण में भी है.
त्रयंबकेश्वर मंदिर महाराष्ट्र में गोदावरी नदी के तट पर अवस्थित है. इस मंदिर का निर्माण काले पत्थरों से किया गया है. मान्यता है कि शिव का कोई भक्त यहां से खाली हाथ नहीं लौटता है.
दक्षेश्वर शिव मंदिर उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में स्थित है. मान्यता है कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग का अभिषेक करने से कई गुना अधिक लाभ मिलता है.
तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित रामनाथस्वामी मंदिर देश का सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर है. यह मंदिर उस स्थान पर बना है, जहां श्रीराम ने रावण का वध करने के बाद पाप से छुटकारा पाने के लिए महादेव की पूजा की थी.
ओडिशा के भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर है. इस मंदिर में कलिंग शैली की अद्भुत वास्तुकला है. लिंगराज मंदिर शिवजी को समर्पित है.