Vivo ने लॉन्च किया X Fold 2, X Flip फोन और Pad 2, कैमरा और बैटरी सब दमदार
Vivo X Fold 2
ये 8.03 इंच के E6 AMOLED डिस्प्ले और 6.53 इंच का E6 AMOLED कवर डिस्प्ले के साथ आता है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
इसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से लैस किया गया है. जो Android 13 पर आधारित OriginOS 3 पर रन करता है. हैंडसेट में 4,800mAh की बैटरी दी गई है.
इसमें 50MP+12MP+12MP का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Vivo X Flip
ये हैंडसेट 6.74-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें आगे की तरह 3 इंच का एमोलेड सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है.
फोन में 50MP प्राइमरी लेंस और 12MP अल्ट्रा-साइड कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है.
ये स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिप से लैस है. जो Android 13 पर आधारित OriginOS 3 पर रन करता है. फोन में 44W फास्ट चार्ज के साथ 4,400mAh की बैटरी दी गई है.
Vivo Pad 2
वीवो पैड 2 में 12-इंच 2.8k 144Hz LCD स्क्रीन दिया गया है. इसे Dimensity 9000 चिप से लैस किया गया है. ये डिवाइस Android 13 पर आधारित OriginOS 3 पर रन करता है.
पैड 2 में 44W फास्ट चार्ज के साथ 10,000mAh का बैटरी दिया गया है. इसमें 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ 13MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है.
वीवो ने इन तीनों डिवाइस को चीन में लॉन्च किया है. वहां पर वीवो एक्स फोल्ड 2 RMB 8,999 ( 1,07,482 रुपये), वीवो एक्स फ्लिप की कीमत RMB 5,999 (71,651 रुपये), वीवो पैड 2 की कीमत RMB 2,399 (28,653 रुपये) है.