जून में वट सावित्री... गंगा दशहरा सहित आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार 

(Image Credit: PTI)

साल 2024 के जून महीने में कई बड़े व्रत-त्योहार आने वाले हैं. इस महीने वट सावित्रि व्रत, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी सहित कई कई प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं.

(Image Credit: PTI)

ज्‍येष्‍ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को वट सावित्री का व्रत किया जाता है. इस बार सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत 6 जून को रखेंगी.

(Image Credit: Unsplash)

इस बार शनि जयंती 6 जून को मनाई जाएगी. मान्यता है कि शनि जंयती को शनिदेव की पूजा अर्चना करने से जीवन में कष्ट और बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

16 जून दिन रविवार को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.  पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से पृथ्वी लोक पर आईं थीं.

17 जून दिन सोमवार को ईद उल अजहा यानी  बकरीद मनाई जाएगी. मुस्लिम समुदाय में यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.

(Image Credit: Pexels)

18 जून दिन मंगलवार को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. पुराणों में इस व्रत का काफी महत्व बताया गया है.

21 जून दिन शुक्रवार को वट सावित्री पूर्णिमा व्रत, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा.

Image Credit: Unsplash

25 जून दिन मंगलवार को कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा.

(Image Credit: Pixabay)

28 जून दिन शुक्रवार को मासिक कालाष्टमी व्रत और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा.

(Image Credit: Pixabay)