दुनिया के सबसे खतरनाक प्राइवेट मिलिट्री कॉन्ट्रैक्टर

रूस की सबसे खतरनाक निजी मिलिट्री कंपनी वैगनर ग्रुप है. इसे पूर्व स्पेट्नाज ऑपरेटर्स ने बनाया था.

Courtesy: Wikipedia

वैगनर ग्रुप सीरिया, लीबिया, वेनेजुएला, मोजाम्बिक जैसे देशों में ऑपरेशन कर चुका है. साल 2014 में इसके पास 100 ऑपरेटर्स थे. लेकिन आज 50 हजार हो चुके हैं.

Courtesy: Wikipedia

सबसे एडवांस प्राइवेट मिलिट्री यूनिट एकेडेमी है. जिसे पहले ब्लैकवाटर कहते थे. कुछ विवादों के बाद एकेडेमी ने अपने सैनिक कम कर दिए.

Courtesy: wikimedia commons

एकेडेमी इराक में भी एक्टिव थी. लेकिन विवादों के बाद सरकार ने इसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था. ये सेना जापान में मिसाइल डिफेंस सिस्टम की सुरक्षा में लगी है.

Courtesy: Wikipedia

डिफाइन इंटरनेशनल में हजारों लड़ाके हैं, जो विकासशील देशों से शामिल किए जाते हैं. ये निजी सेना पेरू के लीमा में है.

Courtesy: Wikipedia

इस मिलिट्री के सैनिकों को 82 हजार रुपए महीने की सैलरी मिलती है. इसके दफ्तर दुबई, फिलीफींस, श्रीलंका और इराक में हैं.

Courtesy: Wikipedia

एजीस डिफेंस सर्विसेस के 5000 सैनिक यूएन, अमेरिका और तेल कंपनियों के लिए काम करते हैं. 

Courtesy: Rawpixel

एजीस का मुख्यालय स्कॉटलैंड में है. ये कंपनी 60 से ज्यादा देशों में ऑपरेशन को अंजाम दे चुकी है. पूरी दुनिया में इसके क्लाइंट हैं.

Courtesy: Rawpixel

ट्रिपल कैनोपी प्राइवेट मिलिट्री के जवान इराक में काम कर रहे हैं. इसके पास 2000 सैनिक हैं. हैती में ये अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा में लगी है.

Courtesy: Wikipedia