ठंड को करें बाय बाय! इन जगहों पर घूम आएं
सर्दियों में सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए.
गोवा में आप बीच पर घूम सकते हैं. इसके साथ आप स्कूबा डाइविंग, बनाना बोट राइड कर सकते हैं. साथ ही हॉट एयर बैलून का मजा ले सकते हैं.
मुंबई में भी आप जुहू बीच, अक्सा बीच या चौपाटी जा सकते हैं. हाजी अली दरगाह भी आपकी पसंद हो सकती है. गेटवे ऑफ इंडिया का मजा भी ले सकते हैं.
राजस्थान के जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है. खूबसूरत नजारों के साथ आप राजशाही का अनुभव कर सकते हैं.
सर्दियों में घूमने के लिए तमिलनाडु अच्छी जगह हो सकती है. आप पुडुचेरी जा सकते हैं. वहां श्री ऑरोबिंदो आश्रम, फेमस चर्च, सर्फिंग, स्विमिंग कर सकते हैं.
केरल में कोवलम घूमने की बढ़िया जगह हो सकती है. आप रूरल कल्चर पसंद करते हैं तो यहां जा सकते हैं. आपको यहां हाउसबोट में रहने का मौका मिलेगा.
अगर एडवेंचर पसंद करते हैं तो लक्षद्वीप आपके लिए बेस्ट जगह है. वहां आप स्कूबा डाइविंग, विंडसर्फिंग कैनोइंग कर सकते हैं.
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार जनवरी-फरवरी के समय काफी गर्म रहता है. आप यहां म्यूजियम से लेकर कोलोनियल जेल देख सकते हैं.
गुजरात का कच कई लोगों की पसंदीदा जगह है. आप यहां कई सारे इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं. धोलावीरा भी जा सकते हैं.
दमन और दीव में दिल को सुकून देने वाली कई सारी खूबसूरत लोकेशंस हैं. यहां आप प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ़ उठा सकते हैं.