WhatsApp Image 2025 04 08 at 22023 PMITG 1744170993578

इस तरह रखें फिलोडेन्ड्रोन का ख्याल, अच्छी होगी ग्रोथ

gnttv com logo

(Photos Credit: Meta AI)/Pexels

71yOF9c5tPLITG 1744171002244

फिलोडेन्ड्रोन एक खूबसूरत हाउसप्लांट है जिसे देखभाल में कुछ सरल टिप्स की जरूरत होती है. 

pexels joseluisphottographer 6563716ITG 1744170998154

यहां कुछ प्रमुख टिप्स दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करेंगे तो आपके फिलोडेन्ड्रोन की ग्रोथ अच्छी होगी. 

pexels cottonbro 9710608ITG 1744170995437

फिलोडेन्ड्रोन को मध्यम से उज्जवल, अप्रत्यक्ष सूरज की रोशन पसंद होती है. इसे सीधे सूर्य की रोशनी से बचाएं, क्योंकि इससे पत्तियां जल सकती हैं.

WhatsApp Image 2025 04 08 at 22211 PMITG 1744170990525

इस पौधे के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी सबसे बेहतर रहती है. आप इसे सामान्य पॉटिंग मिश्रण में पॉट कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी न बहुत गीली हो, न बहुत सूखी.

फिलोडेन्ड्रोन को पानी की जरूरत तब होती है जब मिट्टी का ऊपरी हिस्सा सूख जाए. अत्यधिक पानी देने से इसकी जड़ों में सड़न हो सकती है, इसलिए ध्यान रखें. 

यह पौधा उच्च नमी पसंद करता है, खासकर सर्दी के महीनों में जब हवा सूखी होती है.

फिलोडेन्ड्रोन को 18-24 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान पसंद है. अत्यधिक ठंड या गर्मी से बचाने की कोशिश करें. 

इसे मौसम के अनुसार महीने में एक या दो बार सामान्य तरल खाद दे सकते हैं. वसंत और गर्मियों में खाद देने से पौधे का विकास तेजी से होता है.

पौधे की पत्तियों को गीले कपड़े से धीरे से साफ करें ताकि धूल न जमा हो.