स्पेस में भेजी जा चुकी ये अजीबोगरीब चीजें

स्ट्रोमैन ले जाने वाली टेस्ला को मूल रूप से मंगल ग्रह के चारों ओर ऑर्बिट में स्थापित करना था. लेकिन अब ये सूर्य के चारों ओर एक ऑर्बिट में फंस गया है. 

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन, जॉन एफ कैनेडी, ड्वाइट डी आइजेनहावर और रोनाल्ड रीगन के बालों के सैंपल भी एक कंपनी अपने साथ स्पेस में लेकर गई है. 

ह्यूमैनिटी स्टार एक बड़ी डिस्को बॉल है जिसे स्पेस में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अमेरिका की नेवेल रिसर्च लैब भी तीन ऐसी ही बॉल लॉन्च कर चुकी है.

2021 में जेफ बेजोस की कंपनी न्यू शेपर्ड रॉकेट पर लगभग 200 अलग-अलग डायनासोर की हड्डी के टुकड़े भी स्पेस में भेज चुकी है.

बहुत सारे अलग-अलग जानवरों को अंतरिक्ष में भेजा गया है. लेकिन इनमें सबसे अजीब जानवर है टार्डिग्रेड. इसे पानी के भालू के रूप में भी जाना जाता है.

2016 में एक रिटायर्ड एस्ट्रोनॉट सेन मार्क केली ने आईएसएस पर रहने के दौरान एक गोरिल्ला सूट पहना था. किसी कारण से रॉकेट में धमाका हो गया और वो सूट स्पेस में रह गया. 

स्टार वार्स का प्रोप लाइटसेबर भी स्पेस में भेजा जा चुका है.

2001 में, पिज्जा हट स्पेस में खाना डिलीवर करने वाली पहली कंपनी बन गई थी. पिज्जा यूरी उसाचोव को दिया गया था.

अटलांटिक महासागर को पार करने वाली पहली महिला एविएटर अमेलिया इयरहार्ट की कलाई घड़ी भी स्पेस में जा चुकी.