Image Credit: Meta AI
आज के समय में महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर विषय है. महिलाओं को ऑफिस से लेकर घर तक असुरक्षा का सामना करना पड़ता है.
Image Credit: Meta AI
महिलाओं को किसी भी हालात से निपटने के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए. थोड़ी सी सतर्कता के साथ महिलाएं खुद को सेफ रख सकती हैं.
Image Credit: Meta AI
चलिए आपको 5 सेफ्टी हैक्स के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में महिलाओं को मालूम होना चाहिए.
Image Credit: Meta AI
महिलाओं को पेपर स्प्रे को हमेशा अपने पास रखना चाहिए. जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
Image Credit: Meta AI
जब भी आप कहीं बाहर जाएं या कैब में जाएं तो कैब नम्बर अपने किसी करीबी या परिवार वालों से जरूर शेयर करें.
Image Credit: Meta AI
अगर आप वर्किंग हैं तो ऑफिस में ऐसी जगहों पर जाने से बचें, जहां कैमरा नहीं लगा हो.
Image Credit: Meta AI
कभी भी सोशल मीडिया पर रियल टाइम पिक्चर्स, लोकेशन या कॉन्टैक्ट नंबर शेयर ना करें.
Image Credit: Meta AI
अगर कोई आपका पीछा कर रहा है तो भीड़ वाली जगह में जाएं और किसी को अपनी मदद के लिए बुलाएं.
Image Credit: Meta AI
महिलाओं को हमेशा मोबाइल में वूमन सेफ्टी ऐप्स रखना चाहिए. जरूरत पड़ने पर इस ऐप की मदद से पुलिस को जानकरी देनी चहिए.
Image Credit: Meta AI