पति का भाग्य बदल देती है इस मूलांक की लड़की

Images Credit: Meta AI

जो लड़कियां 1, 10,19 और 28 तारीख को पैदा होने वाली लड़कियों का मूलांक 1 होता है.

मूलांक 1 वाली लड़कियों का नेचर कैसा होता है? चलिए आपको बताते हैं.

1 अंक का संबंध सूर्यदेव से होता है. इस मूलांक वाले जातकों के स्वामी भगवान सूर्य हैं.

मूलांक 1 वाली लड़कियों में रिस्क लेने की क्षमता होती है. वो काफी ऊर्जावान होती हैं.

इस मूलांक वाली लड़कियों में नेतृत्व की अच्छी क्षमता होती है. इनको समाज में मान-सम्मान मिलता है.

इस मूलांक वाली लड़कियां कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. ये करियर में ऊंचाइयों को प्राप्त करती हैं.

मूलांक 1 वाली लड़कियों के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है. उनके पास धन की कभी कमी नहीं होती है.

इस मूलांक वाली लड़कियों को भविष्य का आभास होता है. उनके भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अंदाजा पहले ही हो जाता है.

इस मूलांक वाली लड़कियों को खूब आत्मविश्वास होता है और ये किसी भी समस्या से परेशान नहीं होती हैं. ये लड़कियां पति के लिए भाग्यशाली होती हैं.