(Photos Credit:Pixabay)
दोस्ती दुनिया के सबसे पाक रिश्तों में से एक है. एक अच्छा दोस्त किस्मत वालों को ही मिलता है.
लेकिन अगर आपके दोस्त में ये क्वालिटीज़ हैं तो इससे अच्छा आपका कोई दुश्मन ही होता!
1. दोस्ती का फायदा उठाता है - जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए दोस्ती करता है.
2. विश्वासघात करता है- एक बुरा दोस्त आपके विश्वास को तोड़कर धोखा देता है.
3. झूठ बोलता है- जो हमेशा आपके सामने झूठ बोलता है और आपका विश्वास तोड़ता है वह दोस्त आपके किसी काम का नहीं.
4. ईर्ष्या करता है- एक बुरा दोस्त आपकी सफलता से जलता है और उसे छुपाने की कोशिश करता है.
5. समय पर मदद नहीं करता- जो मुश्किल समय में आपके साथ नहीं खड़ा होता, वह आपका दोस्त नहीं है.
6 आपकी असफलताओं पर हंसता है - बुरे दोस्त की निशानी है कि वह आपकी परेशानी में खुश होता है.
7. मनमाने फैसले लेता है - एक बुरा दोस्त आपकी राय लिए बिना ही फैसले करता है.
कहीं आपके किसी दोस्त में ये बातें तो नहीं?