विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के बारे में कितना जानते हैं आप?

टेनिस प्रेमियों के लिए विंबलडन शुरू हो चुका है. लेकिन कई ऐसी बातें हैं जो लोग इस मैच के बारे में नहीं जानते हैं.  

विंबलडन दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है. पहली विंबलडन चैंपियनशिप 1877 में हुई थी. 

टेनिस का आविष्कार ब्रिटेन में वाल्टर क्लॉप्टन विंगफील्ड ने किया था और इसे मूल रूप से "स्पैरिस्टिके" कहा जाता था. ये एक प्राचीन ग्रीक शब्द है जिसका मतलब है अर्थ है "गेंद खेलने की कला."

यह 130 साल से ज्यादा समय से टीवी पर आ रहा है. इसका पहला टेलीकास्ट 21 जून 1937 को बीबीसी ने किया था.

विंबलडन में अब तक खेला गया सबसे लंबा मैच 2010 टूर्नामेंट में हुआ था. अमेरिका के जॉन इस्नर ने तीन दिन 11 घंटे और पांच मिनट तक चले इस मैच में फ्रांसीसी खिलाड़ी निकोलस माहुत को हराया था.

विंबलडन में जीते प्लेयर्स को अपनी ट्रॉफी रखने का मौका नहीं मिलता है. ये ऑल इंग्लैंड क्लब के म्यूजियम में रखी जाती है. 

250 लोगों को गेंदों पर नजर रखने का काम सौंपा गया है. 

टूर्नामेंट के दौरान 54,250 टेनिस बॉल का उपयोग किया जाता है.

विंबलडन के नियम कहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को लगभग पूरी तरह सफेद कपड़े पहनने होंगे.

विंबलडन ग्रास कोर्ट पर खेला जाने वाला एकमात्र ग्रैंड स्लैम इवेंट है.