धरती पर लौटकर क्या करना चाहती हैं सुनीता विलियम्स?

(Photo Credit: Wikipedia

भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में लगातार 287 दिन बिताकर धरती पर लौट रही हैं. 

सुनीता सिर्फ कुछ दिन के लिए ही अंतरिक्ष में गई थीं. लेकिन स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के कारण उन्हें लंबे वक्त तक वहां रहना पड़ा. 

वह अंतरिक्ष में इतने दिन बिताने के लिए तैयार नहीं थीं. न ही मानसिक और न ही शारीरिक रूप से. 

हालांकि स्पेसक्राफ्ट की खराबी के कारण उन्हें नौ महीने तक अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में ठहरना पड़ा. अब वह धरती पर लौट रही हैं. 

धरती पर लौटने से पहले सुनीता विलियम्स ने खुलासा किया है कि वह यहां आने के बाद सबसे पहले क्या करना चाहती हैं.

विलियम्स का कहना है कि वह धरती पर आने के बाद वह अपने दोनों पालतू कुत्तों के साथ एक वॉक पर जाना चाहती हैं. 

सुनीता के पास दो लैब्राडर कुत्ते हैं. लेकिन उनकी इच्छाएं यहीं पर खत्म नहीं हुईं. 

सुनीता ने कहा है कि वह अंतरिक्ष से लौटने के बाद समंदर में तैरने के लिए भी जाना चाहती हैं. 

विलियम्स के साथ अंतरिक्ष में फंसे बुच विलमोर चर्च में एक वरिष्ठ सदस्य हैं. उन्होंने कहा है कि वह अपने चर्च के साथियों से मिलने के लिए उत्साहित हैं.