fanda 1ssITG 1737111166853

दोषी के कान में आखिरी शब्द क्या होते हैं?

gnttv com logo
WhatsApp Image 2025 01 17 at 35909 PMITG 1737111171003

जब किसी को फांसी पर लटकाया जाता है तो इस दौरान कुछ नियमों का पालन किया जाता है.

WhatsApp Image 2025 01 17 at 40337 PMITG 1737111179868

इनमें फांसी देने का समय, फांसी का फंदा, फांसी की प्रक्रिया शामिल होती है.

fanda 1aITG 1737111165581

फांसी पर लटकाने से पहले आखिरी समय में दोषी के कान में जल्लाद कुछ कहता है. उसके बाद फांसी दे दी जाती है.

चलिए आपको बताते हैं कि जल्लाद फांसी से ठीक पहले दोषी के कान में क्या कहता है.

आखिरी समय में जल्लाद दोषी के कान में कहता हैं कि मैं अपने फर्ज के आगे मजबूर हूं. मैं आपके सत्य के रास्ते पर चलने की कामना करता हूं.

इसके साथ ही अगर दोषी हिंदू है तो जल्लाद राम-राम कहता है और दोषी मुस्लिम है तो जल्लाद सलाम कहता है. इसके बाद फांसी दे देता है.

डेथ वॉरंट पर कैदी का साइन कराया जाता है. फांसी से पहले कैदी से उसकी आखिरी इच्छा पूछी जाती है.

जब किसी को फांसी दी जाती है तो उस समय जल्लाद के अलावा सुप्रीटेंडेंट, मेडिकल ऑफिसर और मजिस्ट्रेट मौजूद रहते हैं.

फांसी वाले दिन कैदी को नहलाया जाता है और उसे नए कपड़े पहनने को दिए जाते हैं.