कौन-कौन है डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार में?

(Photos: Getty)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आखिरी सांस गुरुवार को एम्स अस्पताल में ली.

उन्होंने 10 सालों तक देश के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला.

उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं. जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही हैं.

मनमोहन सिंह का विवाह साल 1958 में गुरशरण कौर से  हुआ था.

गुरशरण कौर इतिहास की प्रोफेसर और एक जानी-मानी लेखिका रही हैं.

उनकी बेटी उपिंदर सिंह एक जानी मानी इतिहासकार हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर रह चुकी हैं.

दूसरी बेटी दमन सिंह एक लेखिका हैं. साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता की जीवनी लिखी है.

मनमोहन सिंह की छोटी बेटी अमृत सिंह एक मानवाधिकार वकील हैं और अमेरिका में कार्यरत हैं.

उनके दामाद और दमन सिंह के पति अशोक पटनायक आईपीएस अधिकारी हैं.