इंसान की मौत इस दुनिया में सबसे रहस्यमयी चीज है.
कोई भी आज तक सही-सही नहीं बता पाया है कि आखिर मरने के बाद क्या होता है.
मरने के बाद की फीलिंग कैसी होती है या हमें क्या दिखाई देता है यह कोई नहीं बता पाया है.
हालांकि, इस सवाल के जवाब कुछ एक्सपर्ट्स ने ढूंढने की कोशिश की है.
इसे लेकर हुई के स्टडी में डॉक्टर थॉमस फ्लेसचैमन ने करीब 2000 लोगों को अपनी आंखों से मरता हुआ देखा.
डॉक्टर थॉमस फ्लेसचैमन 35 सालों तक एक्सीडेंट एंड एमरजेंसी डॉक्टर रह चुके हैं.
उन्होंने ऐसे तमाम लोगों से बात की जो मौत को छूकर लौटे थे.
उन्होंने इसी के हिसाब से मौत के 5 चरण बताए हैं.
पहले चरण में इंसान को शांति महसूस होती है. उसका सारा दर्द, चिंताएं, डर खत्म हो जाता है.
दूसरे चरण में इंसान को हल्का महसूस होता है. उन्हें ऐसा लगता है जैसे वे हवा में उड़ रहे हैं.
तीसरे चरण में कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें भयानक जीव दिखाई दिए और कुछ अजीब आवाजें सुनाई दी.
चौथे चरण में तेज रोशनी दिखती है. और आंखों के आगे अंधेरा छा जाता है.
पांचवें चरण में कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें बेहत खूबसूरत दुनिया दिखी.