क्या सच में बिल्ली के रास्ता काटने से होती है अनहोनी?

भारतीय समाज में बिल्ली के रास्ता काटने को अशुभ माना जाता है. 

लोगों का मानना है कि बिल्ली अगर रास्ता काट दे तो अनहोनी हो सकती है.  

जब बिल्‍ली रास्‍ता काटती है तो अक्सर लोग कुछ देर वहीं ठहर जाते हैं.

बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना जाता है. 

काली बिल्ली के रास्ता काटने को अनहोनी से जोड़कर देखा जाता है.

लेकिन कुछ लोग इसे अंधविश्वास भी मानते हैं. 

बिल्लियों को लेकर तरह-तरह के मिथ पूरी दुनिया में प्रचलित हैं. 

पहले समय में बिजली न होने से लोग सचेत रहते थे. रास्तेे में कोई भी आहट होती थी तो लोग रुक जाते थे.

इसका कारण जंगली जानवर का रास्ता पार करना और उससे दूर रहना था. 

लेकिन इसे काली बिल्ली से भी जोड़कर देखा जाने लगा. 

कई लोग इसलिए भी रुक जाते थे ताकि उन्हें कोई बीमारी न हो. 

बिल्‍ली का प्रमुख भोजन चूहा है. ऐसे में चूहों के कारण प्‍लेग की बीमारी फैल जाती थी . इसी वजह से बिल्ली से दूरी बनाई जाती थी.