(Photos Credit: Unsplas/Pexels)
दुनिया की सबसे बड़ी सच्चाई मृत्यु है. लेकिन ये सबसे रहस्यमयी चीज भी है.
कोई भी आज तक ये नहीं बता पाया है कि मरने के बाद क्या होता है.
कोई नहीं जानता कि मरने के बाद की फीलिंग कैसी होती है या फिर हमें क्या दिखता है. या हम कहां जाते हैं?
लेकिन इस सवाल का जवाब कुछ लोगों ने खोजने की कोशिश की है.
कुछ समय पहले मौत को लेकर एक स्टडी हुई थी. डॉक्टर थॉमस फ्लेसचैमन ने करीब 2000 लोगों को अपनी आंखों से मरते हुआ देखा था.
डॉक्टर थॉमस फ्लेसचैमन एक्सीडेंट और एमरजेंसी से जुड़े केस देखते थे.
उन्होंने कई ऐसे लोगों से बात की जो मौत को छूकर लौटे थे.
इन्हीं बातों के हिसाब से उन्होंने मौत के 5 चरण बताए हैं.
पहले चरण में इंसान का सारा दर्द, चिंताएं, डर खत्म हो जाता है.
दूसरे चरण में इंसान को लगता है कि वे हवा में उड़ रहे हैं. उन्हें बहुत हल्का महसूस होता है.
तीसरे चरण में भयानक जीव दिखाई देते हैं और अजीब आवाजें सुनाई देती हैं.
चौथे चरण में एक बड़ी-सी रोशनी नजर आती है.
कुछ लोगों ने 5वें चरण के बारे में बताया कि उन्हें आखिर में बड़ी खूबसूरत सी दुनिया दिखाई दी.