उधार वापस नहीं करने पर ऐसा होता है! प्रेमानंद महाराज ने बताया

Credit: bhajanmarg_official

धर्मगुरु प्रेमानंद महाराज के लोग दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते हैं. उनसे लोग खुल कर अपने मन की भी बात करते हैं. महाराज भी भक्तों की समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करते हैं.

Credit: bhajanmarg_official

हाल ही में एक भक्त ने खुद पर कर्ज की समस्या गुरु जी से बताई. इस बात पर गुरु जी ने भी भक्त को बताया कि आखिर उधार लेकर वापस ना करने वालों के साथ क्या होता है?

Credit: bhajanmarg_official

भक्त ने कहा कि अगर व्यापार में किसी की देनदारी हो या किसी से पैसा उधार लिए हों और वापस करने की स्थिति नहीं है तो क्या ये सही है.

Credit: bhajanmarg_official

भक्त के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि कर्ज लेकर सुख-सुविधाएं भोगना समझदारी नहीं है. कर्मों का फल तो हर हाल में भोगना ही पड़ता है.

Credit: bhajanmarg_official

धर्म गुरु प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि किसी भी हालत में आपको कर्ज या उधारी नहीं रखना चाहिए.

Credit: bhajanmarg_official

उन्होंने बताया कि भले ही आप दो दिन भूखे रह लो, लेकिन हर हालत में कर्ज से दूर रहने की कोशिश करो.

Credit: bhajanmarg_official

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि अगर आपने किसी से उधार लिया है और नहीं चुकाया है तो कर्ज चुकाने के लिए दूसरा जन्म लेना पड़ता है.

Credit: bhajanmarg_official

उन्होंने बताया कि कर्ज और पाप दोनों ही बढ़ते हैं. बिलकुल वैसे ही जैसे ब्याज बढ़ता है.

Credit: bhajanmarg_official

प्रेमानंद ने कहा कि इसलिए कर्ज, जितना जल्दी हो वापस कर देना चाहिए और पाप का सदैव पश्चाताप करना चाहिए.

Credit: bhajanmarg_official