पर्स में भूलकर भी ना रखें मृत इंसान की तस्वीर

Images Credit: Meta AI

पर्स एक ऐसी चीज है, जो ना सिर्फ धन रखने की जगह है, बल्कि इससे हमारी तरक्की भी जुड़ी होती है.

कई सारे लोग अपने पर्स में अपने परिवार या किसी करीबी की तस्वीर रखना पसंद करते हैं.

कई लोग ऐसे भी हैं, जो किसी फैमिली मेंबर या करीब के गुजर जाने के बाद उसकी तस्वीर पर्स में रखते हैं.

क्या पर्स में किसी मृत इंसान की तस्वीर रखना चाहिए या नहीं? चलिए आपको बताते हैं.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स में मृत इंसान की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए.

माना जाता है कि पर्स में मृत इंसान की तस्वीर रखने से जीवन में नकारात्मकता आ सकती है.

पर्स में मृत इंसान की तस्वीर रखने से आपकी सफलता में बाधा आ सकता है.

मृत इंसान की तस्वीर रखने का असर धन पर भी पड़ता है. शख्स की आर्थिक हालत खराब हो सकती है.

पर्स में भगवान की तस्वीर रखने से भी बचना चाहिए. ऐसा करने से आप कर्जे डूब सकते हैं.