घर के दरवाजे पर मोर का पंख क्यों लगाना चाहिए?

(Photos Credit: Getty)

हर कोई चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहे. इसके लिए वो तरह-तरह के उपाय भी करता है.

लोग घर में सकारात्मकता और खुशी लाने के लिए कई सारे घरेलू उपाय करते हैं. कई उपाय काफी कारगर भी माने जाते हैं.

मोर के पंख से हम सभी परिचित हैं. बचपन में हम सबी मोर का पंख नोटबुक में रखते थे. कहते हैं कि इससे विद्या बढ़ती है.

मोर का पंख हिन्दू धर्म में काफी शुभ माना जाता है क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण मोर के पंख को मुकुट में धारण करते हैं.

मोर के पंख को घर के दरवाजे में लगाने से क्या होता है? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. मोर भारत में काफी अहमियत रखता है. मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. इसे मारना अपराध माना जाता है.

2. हिन्दू धर्म में मोर खास महत्व रखता है. मोर भगवान कार्तिकेय का वाहन है. मोर की भी पूजा भी की जाती है.

3. घर के दरवाजे पर मोर का पंख लगाना काफी अच्छा माना जाता है. इससे घर में सकारात्मकता आती है.

4. मोर के पंख से नकारात्मकता तो जाती ही हैं. इसके अलावा घर में सुख-शांति और खुशी का माहौल बना रहता है.

5. मोर के पंख को घर में किचन में नहीं लगाना चाहिए. इसे मोर पंख का अपमान माना जाता है. ऐसा बिल्कुल न करें.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.