क्या होगा अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे?
पृथ्वी अपनी धुरी पर 1000 माइल प्रति घंटे की स्पीड से घूमती है. वैज्ञानिकों की मानें तो अगर पृथ्वी अचानक घूमना बंद कर दे, तो प्रलय आ जाएगी.
इससे धरती का संतुलन बिगड़ जाएगा. धरती का जो हिस्सा सूरज की ओर होगा, वहां लगातार तेज गर्मी पड़ेगी.
दूसरी ओर सूरज की किरणें न पहुंचने से ठंड हो जाएगी. एक तरफ हमेशा दिन रहेगा, तो दूसरी ओर रात कभी खत्म नहीं होगी.
समंदर का पानी धीरे-धीरे ऊपर की तरफ बढ़ने लगेगा. सभी जगह पर सामान मात्रा में बटने लग जाएगा.
नार्थ और साउथ पोल पानी में डूब जाएंगे. इसका परिणाम ये होगा कि उत्तर में कनाडा पूरी तरह से पानी के नीचे होगा.
मोटे तौर पर अमेरिका ग्रीनलैंड समेत साइबेरिया, एशिया और यूरोप के उत्तरी मैदान पानी के नीचे होंगे.
वाष्पीकरण की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी, जिसका असर इंसान, जानवर, जंगल, जमीन सभी पर पड़ेगा.
इसकी जानकारी वैज्ञानिक नील डीग्रेस टायसन ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी.
टायसन ने बताया था कि अगर धरती ने घूमना बंद कर दिया, तो धरती पर जीवन खत्म हो जाएगा.
टायसन ने कहा था कि ये विनाशकारी होगा. अगर पृथ्वी घूमना रोक दे तो हम सभी आगे की ओर गिर जाएंगे.
माना जाता है कि इस स्थिति में पृथ्वी पर सभी मर जाएंगे. लोग खिड़कियों से बाहर उड़ रहे होंगे.