Image Credit: Meta AI
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के CEO और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी की जिम्मेदारी सौंपी है.
Image Credit: PTI
ट्रंप जुलाई 2026 तक पूरी संघीय ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव लाना चाहते है. ट्रंप ने इस प्रोसेस की तुलना 'द मैनहट्टन प्रोजेक्ट' से की है.
Image Credit: PTI
द मैनहट्टन प्रोजेक्ट अमेरिकी सरकार का वो प्रोजेक्ट था, जिसके तहत अमेरिका ने परमाणु बम तैयार किया था. चलिए इसके बारे में बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अक्टूबर 1941 में अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट ने मैनहट्टन प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी.
Image Credit: Meta AI
इस प्रोजेक्ट का आइडिया नेचर पत्रिका में छपे जर्मन वैज्ञानिकों के एक रिसर्च पेपर से आया था, जो परमाणु विखंडन पर आधारित था.
Image Credit: Meta AI
जनरल लेस्ली ग्रोव्स को मैहनट्टन प्रोजेक्ट का डायरेक्टर बनाया गया. इस प्रोजेक्ट के तहत परमाणु बम बनाने की जिम्मेदारी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर को दिया गया.
Image Credit: Meta AI
इस प्रोजेक्ट के तहत मैक्सिको के लॉस अलामोस में रिसर्च लैब बनाई गई. हजारों लोगों की 3 साल तक मेहनत के बाद पहला एटम बम बनकर तैयार हुआ.
Image Credit: Meta AI
पहले एटम बम को लिटिल बॉय नाम दिया गया. हालांकि 16 जुलाई 1945 को फैट मैन नाम के बम का परीक्षण किया गया.
Image Credit: Meta AI
वैज्ञानिक ओपेनहाइमर ने इस टेस्ट को ट्रिनिटी कोड नेम दिया था. टेस्ट सफल हुआ. इसके झटके 160 किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए.
Image Credit: Meta AI