किस धर्म के आयोजन में होती है सबसे ज्यादा भीड़?

Images Credit: Meta AI

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं. कुंभ हर 12 साल और महाकुंभ 144 साल बाद लगता है.

इसी तरह दूसरे धर्मों में धार्मिक जगहों पर मास गेदरिंग की परंपरा है.  हिंदू धर्म में महाकुंभ और इस्लाम में हज पर भारी भीड़ जुटती है.

महाकुंभ या हज, कहां सबसे ज्यादा लोग जाते हैं? चलिए आपको बताते हैं.

सनातन में कुंभ की परंपरा करीब 2500 साल से ज्यादा समय से चली आ रही है. कुंभ हर 12 साल पर लगता है.

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

साल 2019 में प्रयागराज में अर्ध कुंभ आयोजित हुआ था. जिसमें 24 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई थी.

इस्लाम की पवित्र यात्रा हज मक्का में हर साल आयोजित होती है. मान्यता है कि हर मुसलमान को जीवन में एक बार जरूर हज करना चाहिए.

हर साल हज में भारी भीड़ जुटती है. साल 2024 में हज में एक करोड़ 30 लाख मुसलमान पहुंचे थे.

इस तरह से देखा जाए तो दुनिया में सबसे ज्यादा भीड़ सनातन के पवित्र महाकुंभ में जुटती है.