सोने की अंगूठी इस उंगली में पहनने से आती है कंगाली

ज्योतिष के अनुसार सोने की अंगूठी को सही उंगली में पहनना बहुत जरूरी है. इसका प्रभाव सीधा आपके जीवन पर पड़ता है. गलत उंगली में पहनने से ये उलटा असर करती है.

कहते कि सोने की अंगूठी पहनने से शरीर में उर्जा का स्तर बढ़ता है. इसे पहनने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं और थकान नहीं होती है.

ज्योतिष के अनुसार सोने की अंगूठी पहनने से धन संपत्ति और सफलता उसकी तरफ आकर्षित होती है.

सोने की अंगूठी पहनने से मानसिक स्वास्थ्य सही रहता है. इसके अलावा यह एकाग्रता बढ़ाने में भी मददगार होती है.

सोने को बृहस्पति ग्रह का प्रतीक माना गया है. इस धातु को हाथ में पहनने से गुरु की स्थिति मजबूत होती है.

शास्त्रों के अनुसार सोने की अंगूठी को कभी मध्यमा उंगली में नहीं पहनना चाहिए. इससे जीवन में नकारात्मकता आती है.

ज्योतिष के अनुसार सोने को शरीर में पहनने से भावनाओं को संतुलित किया जा सकता है. यह भावनात्मक रुप से व्यक्ति को मजबूत बनाता है.

सोने की अंगूठी को अनामिका उंगली में पहनना बेहद लाभदायक होता है.