क्या है धन-धानय योजना और किसे मिलेगा फायदा

(Photos: Getty)

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025-26 पेश करते हुए कृषियों के लिए धन-धानय योजना का ऐलान किया.

इस खास योजना से 1.7 करोड़ किसानों को जोड़ा जाएगा और उनका उत्थान किया जाएगा.

यह योजना विशेष तौर पर 100 जिलों को कवर करेगी और वहां के किसानों को फायदा पहुंचेगा. 

इन जिलों में कृषि उत्पादान अपेक्षाकृत कम होगी. इसलिए इस योजना में उन जिलों को ही शामिल किया जाएगा.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि उत्पादन को बढ़ाना होगा.

इस योजना के तहत किसानों को अलग-अलग फसलों की बुआई करवाई जाएगी. जिससे फसल विविधता मिले.

इसके अलावा फसल कटाई के बाद पंचायत स्तर पर भंडारण बढ़ाने के उपर भी जोर दिया जाएगा.

साथ ही सिंचाई की सुविधाओं को बेहतर करना भी शामिल है.