(Photos Credit: Getty)
सर्दियां खत्म हो गई हैं. गर्म कपड़े अलमारियों में एक साल के लिए पैक होने लगे हैं. तेज धूप से लोग परेशान होने लगे हैं.
गर्मियां आते ही घर और ऑफ़िस में कई सारे बदलाव देखने को मिलने लगते हैं. नॉर्मल पानी जगह लोग ठंडा पानी पीते हैं.
गर्मियों में दिन में लोग घर से बाहर कम निकलते हैं. लोग पसीने से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं. कुछ सालों से गर्मी ज्यादा पड़ रही है.
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में एसी लगाते हैं. एसी कमरे को ठंडा कर देता है लेकिन एसी के बारे में लोगों को कम पता है?
एक टन एसी और डेढ़ टन एसी में क्या अंतर होता है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. आम तौर पर एसी दो ही तरह के होते हैं, एक विंडो एसी और दूसरा स्प्लिट एसी. विंडो एसी में टन का झंझट नहीं रहता है.
2. स्प्लिट एसी अलग-अलग तरह के आते हैं. स्प्लिट एसी 1 टन, 1.5 टन और 2 टन के भी आते हैं. इनकी क़ीमत भी अलग-अलग होती है.
3. 1 टन एसी छोटे कमरों के लिए अच्छा माना जाता है. बड़ों कमरों को ये ठंडा नहीं करेगा. साथ में इसमें बिजली की खपत भी कम होती है.
4. बड़े कमरों या ऑफ़िस के लिए 1.5 टन एसी परफेक्ट होता है. इसमें बिजली ज्यादा लगती है लेकिन इन्वर्टर वाला एसी में बिजली कम यूज़ होती है.
5. 1.5 टन एसी 1 टन से महंगा होता है. अगर कमरा छोटा है तो 1 टन एसी का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं अगर रूम बड़ा है और गर्मी ज्यादा है तो 1.5 टन एसी लेना सही रहेगा.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.