(Photos Credit: Unsplash)
रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 21 दिन की फरलो मिलने के बाद जेल से बाहर आया है.
पैरोल और फरलो के जरिए ही कैदी जेल से बाहर आ सकते हैं.
फरलो, पैरोल से कितना अलग है, आइए जानते हैं.
फरलो का मतलब होता है, लंबे वक्त के लिए सजा पाए कैदियों को जेल से कुछ समय की छुट्टी मिलना.
फरलो जेल में मौजूद कैदी को मिलने वाला अधिकार है.
यह व्यक्तिगत, पारिवारिक या सामाजिक जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए दी जाती है.
फरलो के लिए कैदी को कारण बताना जरूरी नहीं होता है.
जबकि पैरोल किसी कैदी को विशेष परिस्थिति में दी जाती है.