इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर AC में क्या है अंतर
इन्वर्टर AC इलेक्ट्रिक वोल्टेज, करंट और फ्रीक्वेंसी को कंट्रोल करने के फीचर के साथ आती है.
नॉन इन्वर्टर AC में टेंपरेचर के एडजस्ट या कंट्रोल करने के लिए कंप्रेसर को ऑन या बंद करने का ऑप्शन नहीं होता है.
इन्वर्टर AC में कंप्रेसर को कूलिंग की जरूरत के हिसाब अलग-अलग स्पीड पर ऑन किया जा सकता है. जबकि नॉन इन्वर्टर AC में ये फीचर देखने को नहीं मिलता है.
नॉन इन्वर्टर AC की तुलना में इन्वर्टर AC मॉडल में बिजली की खपत कम होती है.
नॉन इन्वर्टर AC की तुलना में इन्वर्टर AC मॉडल कमरे को ज्यादा जल्दी से ठंडा करते हैं.
मार्केट में इन्वर्टर AC की तुलना में नॉन इन्वर्टर AC सस्ते आते हैं, लेकिन ये बिजली की खपत ज्यादा करते हैं.
नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले इन्वर्टर एसी की लाइफ ज्यादा होती है.
इन्वर्टर AC चलने के दौरान कम शोर करता है, जबकि नॉन-इन्वर्टर AC में इसके मुकाबले शोर थोड़ा ज्यादा होता है.
एक इन्वर्टर AC 0.3-टन से 1.5-टन के बीच काम कर सकता है, जबकि नॉन-इन्वर्टर AC हमेशा ही 1.5-टन पर काम करता है.