रिवॉल्वर और पिस्टल में अंतर जानिए

(Photos Credit: Getty)

पहले लोग लड़ाई के लिए धनुष-बाण, तीर, भाला और तलवारों का इस्तेमाल करते थे. अब लड़ने के लिए पास जाने की जरूरत नहीं है.

बंदूक दूर से ही दुश्मन को ढेर कर देती है. पहले बंदूक भी काफी बड़ी हुआ करती थी लेकिन समय के साथ गन का स्वरूप बदला है.

अब बंदूक इतनी छोटी भी आती है कि जेब में रखकर भी चला जा सकता है. बंदूक रखने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है.

आमतौर पर लोग रिवॉल्वर और पिस्तौल को एक ही समझ लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. दोनों अलग-अलग होते हैं.

रिवॉल्वर और पिस्तौर में क्या अंतर है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. रिवॉल्वर और पिस्तौल साइज में लगभग एक जैसी होती हैं. इन दोनों को हाथ से चलाया जा सकता है.

2. रिवॉल्वर एक बंदूक की तरह होती है. इस हैंड गन में सिलेंडर लगा होता है. इसके अंदर 6 गोलियां लगाई जा सकती हैं.

3. रिवॉल्वर से फायर करने पर हैमर पीछे की तरफ निकलकर आता है. इसमें सिलेंडर अपने आप में घूमता है.

4. पिस्तौल साइज में तो रिवॉल्वर जैसी होती है लेकिन इसकी बनावट अलग होती है. पिस्टल में सिलेंडर नहीं होता है.

5. पिस्तौल में सिलेंडर की जगह मैगजीन होती है. इसके अलावा पिस्टल में सिर्फ ट्रिगर दबाने से ही काम होता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.