ट्रम्प की सैलरी कितनी है?

(Photos Credit: AP)

डोनाल्ड ट्रम्प दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. कहना गलत नहीं होगा कि वह इस समय दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी हैं. 

अमेरिका दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक है. रूस और चीन उसके मुकाबले में खड़े हैं लेकिन आगे नहीं निकले. 

अमेरिका कहीं बल से तो कहीं वैचारिक रूप से दुनिया में अपना वर्चस्व कायम किए हुए है. 

ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति के ऊपर इस वर्चस्व को कायम रखने की या बढ़ाने की जिम्मेदारी होती है. 

इस समय यह जिम्मेदारी ट्रम्प के कंधों पर है. और उनकी सैलरी भी इस जिम्मेदारी का महत्व दिखाती है. 

अमेरिका के राष्ट्रपति की सालाना तनख्वाह चार लाख डॉलर है. यह 2001 में तय की गई थी और तब से बदली नहीं गई है. 

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति को 50,000 का एक्सपेंस अलाउएंस और 100,000 लाख डॉलर का ट्रैवल अलाउएंस मिलता है. 

अमेरिका में राष्ट्रपति को 19,000 का एंटरटेनमेंट अलाउएंस भी मिलता है. व्हाइट हाउस में रहना, खाना और यातायात सब मुफ्त होता है. 

जब अमेरिका में राष्ट्रपति रिटायर हो जाता है तो उसे सालाना 2.3 लाख डॉलर का पेंशन भी मिलता है.