(Photos: Getty)
शतरंत के नंबर 1 खिलाड़ी मेग्नस कार्लसन एक मैच खेलने जींस पहन कर चले गए.
जिसपर इंटरनेशल चेस फेडरेशन ने ऐतराज जताया और ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर $200 का जुर्माना लगाया.
इसके अलावा उन्हें उस मैच को खेलने के लिए अयोग्य करार कर दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि शतरंज का ड्रेस कोड क्या है?
इंटनेशनल चेस फेडरेशन के अनुसार पुरुष शतरंज का मैज खेलने के दौरान सूट पहन सकते हैं.
साथ ही ट्राउजर, फुल स्लीव या शॉर्ट स्लीव शर्ट, पोलो शर्ट, जूते, जैकेट, स्वेटर पहनने की अनुमति है.
वहीं महिला खिलाड़ी शतरंज का मैच खेलने के दौरान सूट या ड्रेस पहन सकती हैं.
स्कर्ट, ब्लाउज, टर्टलनेक, शर्ट या पोलो, ट्राउजर या स्लैक्स, जैकेट, स्वेटर, स्कार्फ और जूते (बूट, फ्लैट, मिड-हील या हाई-हील जूते) पहन सकती हैं.
वहीं आभूषण की बात करें तो इसमें उन्हें झुमके, हार वगैरह पहनने की अनुमति है.