By: GNT Digital
ऑस्कर के सभी नॉमिनीज को एक गिफ्ट बैग दिया जाता है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये तक होती है.
सभी पार्टिसिपेट करने वालों को मिलने वाले ये बैग्स सुल्तान ऑफ स्वैग की डिस्टिंक्टिव एसेट्स कंपनी द्वारा बनाए जाते हैं.
Photo: Twitter
इन बैग्स में लाखों रुपये तक के 60 गिफ्ट आइटम होते हैं. जिसमें 16 डॉलर के प्रेट्ज़ेल से लेकर कनाडा का 40 हजार डॉलर तक का वेकेशन ट्रिप शामिल है.
ऑस्कर 2023 के इस एक गिफ्ट बैग की कीमत 126,000 डॉलर या 1.03 करोड़ रुपये तक की होती है.
इसमें जापान की मिल्क ब्रेड, एक वॉलकनिक आइलैंड पर आठ लोगों के लिए तीन रात का नाईट स्टे, लिपोसक्शन जैसी कई चीजें शामिल हैं.
हालांकि, अकादमी का इस बैग से कोई लेना देना नहीं होता है, कंपनी खुद एक्टिंग और डायरेक्टिंग नॉमिनी को ये भेजती है.
इसके अलावा, इसमें शानदार स्किन केयर प्रोडक्ट्स, बाथ रिचुअल सेट्स, इटली या कनाडा के लिए लग्जरी वेकेशन, आर्ट लिपो बॉडी स्कल्पटिंग, हाई-टेक मेडिटेशन ऑर्ब, फ्लिप फ्लॉप और कई सारे लग्जरी फूड आइटम्स भी होते हैं.
ये 'एवरीवन विन्स' गिफ्ट बैग्स टॉप 25 एक्टिंग और डायरेक्टिंग नॉमिनीज को दिए जाते हैं.
डिस्टिंक्टिव एसेट्स के फाउंडर लैश फेरी एक इंटरव्यू में बताते हैं कि 23 साल पहले, चीजें एकदम अलग थी. ये ग्रैमी गिफ्ट बैग के बाद शुरू हुआ. हालांकि, उस वक्त इतने ब्रांड्स इसमें नहीं होते थे.
लैश फेरी कहते हैं कि अलग-अलग ब्रांड अब एक बैग में जगह पाने के लिए लगभग 3.28 लाख रुपये तक खर्च करते हैं.