image

कितनी है मुकेश अंबानी की नेटवर्थ

gnttv com logo

(Photos: Getty)

image

मुकेश अंबानी वो नाम है जो भारत में सबसे अमीर इंसान का है.

image

रिलायंस इडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का लोहा केवल भारत में ही नहीं विदेश में भी माना जाता है.

image

इनकी पेरेंट कंपनी की कई सिस्टर कंपनी हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही है.

अब सवाल आता है कि देश के सबसे अमीर इंसान की नेटवर्थ आखिर कितनी होगी.

बता दें कि पढ़ाई के मामले में मुकेश अंबानी एक ड्रॉप आउट स्कूडेंट रहे हैं.

यह अंटालिया में रहते हैं जो एक 27 मंजिला बिल्डिंग है. साथ ही लंडन में इनकी एक 500 करोड़ की प्रोपर्टी है. इसके अलावा दुबई में 800 करोड़ डॉलर की  प्रोपर्टी है.

फोर्बस के मुताबिक 2025 में इनकी नेटवर्थ 93.7 बिलियन डॉलर की है.