पाकिस्तान का नेशनल बर्ड कौन-सा है?

(Photos Credit: Getty)

हर देश का अपना एक नेशनल बर्ड होता है. वो पक्षी उस देश की पहचान होती है. नेशनल बर्ड बनाने की भी एक वजह होती है.

भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है. 1963 में मोर को इंडिया का नेशनल बर्ड बनाया गया है. ये खूबसूरत पक्षी भारत की पहचान है.

हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का भी एक राष्ट्रीय पक्षी है. पाकिस्तान का नेशनल बर्ड क्या है? आइए जानते हैं.

1. पाकिस्तान का राष्ट्रीय पक्षी चकोर है. इसे इंग्लिश में चुकर पाट्रिज भी कहा जाता है. ये एक सुंदर पक्षी है.

2. पाकिस्तान का राष्ट्रीय पक्षी चकोर का साइंटिफिक नाम एलेक्टोरिस चुकार है. चकोर आमतौर पर सफेद और भूरे रंग का होता है.

3. चकोर एक छोटा-सा पक्षी होता है. इसका साइज 30-35 मीटर होता है. उड़ते समय चकोर का साइज बड़ा होता है.

4. चकोर पाकिस्तान में हर जगह नहीं दिखाई देता है. ये आमतौर पर पाकिस्तान के पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलता है.

5. चकोर पाकिस्तान के दुर्लभ पक्षियों में से एक है. इसे संरक्षण की कैटेगरी में रखा गया है. ये पक्षी झाड़ियों के बीच घोंसला बनाता है. 

6. पाकिस्तान का ये सुंदर पक्षी अकेले रहना पसंद नहीं करता है. चकोर झुंड में रहना पसंद करते हैं.

नोट- यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.