यूएस ओपन में क्या ले जाने पर है पाबंदी

यूएस ओपन 2023 की शुरुआत हो गई है. पहले दौर के मुकाबले शुरू हो गए हैं. इस ग्रैंड स्लैम के मुकाबले हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं.

Courtesy: Instagram

यूएस ओपन के दौरान नेशनल टेनिस सेंटर में कई चीजें ले जाने की मनाही होती है. चलिए आपको इन चीजों के बारे में बताते हैं.

Courtesy: Instagram

यूएस ओपन के मैचों के दौरान किसी भी प्रकार का सीलबंद पैकेट ले जाने की मनाही होती है. इसके अलावा कांच की बोतल या डिब्बे भी नहीं ले जा सकते हैं.

Courtesy: Instagram

एयरोसोल कैन और शोर पैदा करने वाला कोई भी डिवाइस मैच के दौरान नहीं ले जा सकते हैं.

Courtesy: Instagram

ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के मैचों के दौरान शराब ले जाने की मनाही है.

Courtesy: Instagram

इस दौरान वीडियो कैमरा, रिकॉर्डिंग डिवाइस भी ले जाने की मनाही होती है. हालांकि मोबाइल फोन और एसएलआर कैमरा अपवाद है.

Courtesy: Instagram

मैच के दौरान बिना परमिट के हथियार ले जाने की भी मनाही होती है. इसके अलावा जानवरों को भी मैच के दौरान नेशनल टेनिस सेंटर में नहीं ले जा सकते हैं.

Courtesy: Instagram

टेनिस सेंटर में कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं ले जा सकते हैं. झंडे और बैनर अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं. अनधिकृत विज्ञापन या प्रचार सामग्री ले जाने की मनाही है.

Courtesy: Instagram

लेजर प्वाइंटिंग डिवाइस , ड्रोन या दूसरे मॉडल विमान भी नेशनल टेनिस सेंटर के भीतर ले जाने की मनाही है.

Courtesy: Instagram

गुब्बारे, स्केटबोर्ड, होवरबोर्ड, स्कूटर, साइकिल जैसी चीजें ले जाने की मनाही है. फेस मास्क के अलावा कोई दूसरा मास्क नहीं ले जा सकते हैं.

Courtesy: Instagram

अशोभनीय या आपत्तिजनक कपड़े पहनने की भी मनाही है. ऐसे उपकरण नहीं ले जा सकते हैं, जो खिलाड़ियों का ध्यान भटका सकता है.

Courtesy: Instagram