क्या हैं रिलेशनशिप के रेड फ्लैग?

(Photos: Pixels/Pixabay)

हर रिश्ते की नींव भरोसा होता है. एक अच्छे रिश्ते में एफर्ट दोनों तरफ से होता है. अपने रिलेशनशिप को बेहतर बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के व्यवहार को अच्छे तरह से समझें.

रिलेशनशिप में आजकल रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग का ट्रेंड चल रहा है. आइए जानते हैं रिलेशनशिप के रेड फ्लैग क्या हैं?

रेड फ्लैग उन संकेतों को कहा जाता है जो बताता है कि आगे चलकर आपका रिलेशनशिप अच्छा नहीं रहेगा. पार्टनर आपके लिए समस्या क्रिएट कर सकता है.

ऐसी आदतें जो पार्टनर के लिए सही ना हो. किसी भी तरह से साथी परेशान हो तो उसे रेड फ्लैग कहा जाता है. 

आइए अब जानते हैं रिलेशनशिप के रेड फ्लैग को कैसे पहचानें? रेड फ्लैग के क्या संकेत हैं.

1. रिलेशनशिप में यदि कोई शख्स बार-बार झूठ बोल रहा है तो उसे रेड फ्लैग ही माना जाएगा. किसी भी तरह का झूठ रिश्ते को खराब कर सकता है.

2. यदि कोई शख्स इंटेस लव की बात कर रहा है. इसके लिए वो जबरदस्ती कर रहा तो आगे बढ़ने से पहले सतर्क हो जाएं.

3. अगर पार्टनर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है. उसे अपने पार्टनर का किसी और से मिलना पसंद नहीं है तो ये भी रेड फ्लैग है.

4. पार्टनर आपके हिसाब से खुद को एडजस्ट नहीं करता है लेकिन अपने हिसाब से आपको एडजस्ट करने को कहता है. ऐसे लोगों के साथ रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चलते हैं.

5. कपल्स को हर हालात में एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए. इससे रिश्ता मजबूत होता है.  यदि पार्टनर ऐसा नहीं कर रहा है तो ये भी एक रेड फ्लैग है.