(Photos Credit: Getty)
लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोग ट्रेन पकड़ते हैं. अगर कम समय में पहुंचना होता है तो फ्लाइट सबसे अच्छा वाहन माना जाता है.
भारत में हर रोज सैकड़ों फ्लाइट हवा में उड़ती है. फ्लाइट की यात्रा महंगी जरूर होती है लेकिन अच्छी मानी जाती है.
फ्लाइट में लोग बिना किसी चिंता के हजारों मीटर ऊपर उड़ते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को फ्लाइट में डर भी लगता है.
फ्लाइट में लोग बिना किसी टेंशन के इसलिए यात्रा करते हैं क्योंकि उनको उड़ाने वाले पायलट पर भरोसा होता है.
फ्लाइट को उड़ा रहे पायलट की सैलरी कितनी होती है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. पायलट बनना आसान नहीं होता है. पायलट एक बेहद जिम्मेदारी वाली नौकरी होती है. इसमें लापरवाही की गुंजाइश नहीं होती है.
2. पायलट बनने के लिए सबसे पहले तो 12वीं पास करना होती है. इसके बाद उसके पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेना होता है.
3. पायलट बनने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है. इसके लिए रिटन एग्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम पास करना होता है. उसके बाद ही फ्लाइट को उड़ा सकते हैं.
4. फ्लाइट में दो पायलट होते है, एक फर्स्ट ऑफिसर और एक कैप्टन. कैप्टन को ज्यादा सैलरी मिलती है.
5. कैप्टन की सैलरी 8-10 लाख रुपए प्रति माह होती है. कई देशों में पायलट को हर महीने 14-15 लाख भी मिलते हैं.
6. फर्स्ट कैप्टन को हर महीने 3 लाख रुपए मिलते हैं. फर्स्ट कैप्टन को ही प्रमोट करके पायलट बनाया दिया जाता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.