(Photos Credit: Getty)
दिल्ली में हाल ही में चुनाव हुए हैं. बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है.
2013 से दिल्ली की सत्ता पर आप काबिज थी. इस दौरान पहले अरविंद केजरीवाल और फिर आतिशी मुख्यमंत्री रहीं.
आतिशी ने दिल्ली के एलजी को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. जल्द ही दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री को कई सुविधाएं मिलती है. दिल्ली सीएम की सैलरी कितनी होती है? इस पर नजर डालते हैं.
1. दिल्ली के मुख्यमंत्री को सरकारी बंगला मिलता है. इसके अलावा गाड़ी और सिक्योरिटी गार्ड भी मिलते हैं.
2. दिल्ली के मुख्यमंत्री की बेसिक सैलरी 60 हजार रुपए प्रति माह होती है. 2022 से दिल्ली सीएम का वेतन बढ़ाया गया है.
3. दिल्ली के मुख्यमंत्री को इसके अलावा कई तरह के भत्ते और खर्चे मिलते हैं. इन सभी को मिलाकर दिल्ली सीएम की सैलरी 1 लाख से ज्यादा होती है.
4. दिल्ली के सीएम को 1500 रुपए दैनिक भत्ता दिया जाता है. साथ ही लैपटॉप के लिए एक बार में 1 लाख रुपए दिए जाते हैं.
5. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी पेंशन मिलती है. ये पेंशन पूर्व विधायक के तौर पर मिलती हैं. दिल्ली के पूर्व विधायक को हर महीने 15 हजार रुपए पेंशन के तौर पर मिलते हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करती है.