क्या होता है 'सिचुएशनशिप'?

सिचुएशनशिप दो शब्दों से मिलाकर बना है. 'सिचुएशन' और 'रिलेशनशिप'. यह ऐसा रिश्ता है जो हालातों के अनुसार बनता है.

मोटे तौर पर यह रिश्ता रोमांस और शारीरिक जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया जाता है.

तो कई लोग इस रिश्ते को केवल टाइम बिताने के लिए बनाते हैं. अलग-अलग लोगों के लिए इसकी परिभाषा  अलग है.

यह ऐसा रिश्ता होता है जो केवल जरूरत होने पर बनाया जाता है. साथ ही जरूरत पूरी होने पर बिना वजह बताए रिश्ते को तोड़ा जा सकता है.

इस तरह के रिश्ते में किसी तरह की पाबंदी या दायरा नहीं होता है. जो शायद कई बार रिलेशनशिप में देखने को  मिलता है.

रिलेशनशिप में जिम्मेदारियां होती हैं. पर जब कोई इन सब चीजों से बचना चाहता है तो वह सिचुएशनशिप में आना पसंद करता है।

'वन नाइट स्टैंड' और 'फ्रेंड्स विद बेनेफिट' भी ऐसे ही शब्द हैं जिन्हें युवा पीढ़ी ने अपनी जरूरत के हिसाब से बनाया है.