क्या है सिचुएशनशिप?जानें नई जेनरेशन क्योंकर रही हैं इसे पसंद
सिचुएशनशिप दो शब्दों 'सिचुएशन' और 'रिलेशनशिप' से मिलकर बना है. इसमें सब कुछ किसी सिचुएशन पर डिपेंड करता है.
-------------------------------------
-------------------------------------
इसमें दो लोग रोमांस और शारीरिक जरूरत को पूरा करने के लिए साथ में हो सकते हैं.
-------------------------------------
कई बार लोग सिचुएशनशिप में एक दूसरे के साथ सिर्फ वक्त बिताने के लिए भी साथ आ सकते हैं.
इसलिए अलग-अलग लोगों के लिए इसके मायने अलग हो सकते हैं. इस रिश्तें में साथी बिना कुछ एक्सप्लेन किए दूसरे साथी को छोड़ सकता है.
-------------------------------------
रिलेशनशिप एक जिम्मेदार रिश्ता होता है. इसलिए जब कोई इंसान कमिटमेंट या जिम्मेदारी जैसी चीजों से बचना चाहता है तो वो सिचुएशनशिप में रहना पसंद करता है.
-------------------------------------
जब किसी इंसान को अपने पहले प्यार में धोखा या सफलता नहीं मिलती तो वो मात्र एंज्वॉयमेंट के लिए सिचुएशनशिप में आना पसंद करता है.
-------------------------------------
जो लोग पार्टनर को कमिटमेंट देने या जिम्मेदारी लेने से डरते हैं तो वो भी सिचुएशनशिप में आना पसंद करते हैं.
-------------------------------------
भले ही फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स और सिचुएशनशिप सुनने में एक जैसे ही लगते हैं. मगर इन दोनों में काफी अंतर होता है.
-------------------------------------
फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स 2 फ्रेंड्स एक दूसरे के सााथ जुड़े होते हैं इसलिए ये दो फ्रेंड्स के बीच होता है. वहीं, सिचुएशनशिप किसी अंजान इंसान के साथ भी हो सकता है.