क्या है सिचुएशनशिप? जानें नई जेनरेशन क्यों कर रही हैं इसे पसंद  

सिचुएशनशिप दो शब्दों 'सिचुएशन' और 'रिलेशनशिप' से मिलकर बना है. इसमें सब कुछ किसी सिचुएशन पर डिपेंड करता है.

-------------------------------------

-------------------------------------

इसमें दो लोग रोमांस और शारीरिक जरूरत को पूरा करने के लिए साथ में हो सकते हैं.  

-------------------------------------

कई बार लोग सिचुएशनशिप में एक दूसरे के साथ सिर्फ वक्त बिताने के लिए भी साथ आ सकते हैं.

इसलिए अलग-अलग लोगों के लिए इसके मायने अलग हो सकते हैं. इस रिश्तें में साथी बिना कुछ एक्सप्लेन किए दूसरे साथी को छोड़ सकता है.

-------------------------------------

रिलेशनशिप एक जिम्मेदार रिश्ता होता है. इसलिए जब कोई इंसान कमिटमेंट या जिम्मेदारी जैसी चीजों से बचना चाहता है तो वो सिचुएशनशिप में रहना पसंद करता है.

-------------------------------------

जब किसी इंसान को अपने पहले प्यार में धोखा या सफलता नहीं मिलती तो वो मात्र एंज्वॉयमेंट के लिए सिचुएशनशिप में आना पसंद करता है.

-------------------------------------

जो लोग पार्टनर को कमिटमेंट देने या जिम्मेदारी लेने से डरते हैं तो वो भी सिचुएशनशिप में आना पसंद करते हैं.

-------------------------------------

भले ही फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स और सिचुएशनशिप सुनने में एक जैसे ही लगते हैं. मगर इन दोनों में काफी अंतर होता है.

-------------------------------------

फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स 2 फ्रेंड्स एक दूसरे के सााथ जुड़े होते हैं इसलिए ये दो फ्रेंड्स के बीच होता है. वहीं, सिचुएशनशिप किसी अंजान इंसान के साथ भी हो सकता है.

-------------------------------------