इन कारणों से है बजाज फ्रीडम चर्चा में

बजाज ऑटो ने बजाज फ्रीडम को लॉन्च कर पहले दोपहिया CNG वाहन निर्माता का खिताब अपने नाम कर लिया है.

बजाज फ्रीडम आज मार्केट में मौजूद किसी भी अन्य बाइक के मुकाबले कम आकर्षक नहीं है. साथ ही इसकी Ex-Showroom कीमत 1 लाख से कम है.

बाइक की सीट को लंबा और आरामदायक बनाया गया है. सीट पर दो लोगों के बैठने के बाद भी काफी जगह बचती है.

बाइक में आप CNG और पेट्रोल दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने बाइक को 125cc वाले इंजन के सेगमेंट में उतारा है.

बाइक में दो लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलोग्राम का CNG टैंक मौजूद है. कंपनी का दावा है कि फुल टैंक (पेट्रोल+CNG) पर बाइक 330 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है.

माइलेज की बात करें तो 1 किलो CNG में बाइक 102 किमी और पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज देती है.

बाइक को लाइट वेट रखने के लिए इसके डिजाइन को भी हल्का बनाया गया है. लेकिन लुक्स के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ी है.

बाइक में LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसमें एक मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले दिया गया है.

बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. साथ ही बाइक कुल 7 रंगों में उपलब्ध है.