इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. आइए जानते हैं इस दिन शिवलिंग पर किस चीज को चढ़ाने से क्या लाभ मिलता है.
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और सभी दोषों का निवारण करते हैं. धतूरा अर्पित करने से शत्रुओं से मुक्ति और आत्मबल की वृद्धि होती है. भांग चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती है.
गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. शुद्ध घी से शिवलिंग पर अभिषेक करने से आरोग्य लाभ और दीर्घायु प्राप्त होती है.
गाय के दूध से अभिषेक करने से सुख-समृद्धि, विद्या उत्तम संतान की प्राप्ति और मानसिक शांति प्राप्त होती है. दही चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और पारिवारिक जीवन सुखमय बनता है.
शहद से शिवलिंग का अभिषेक करने से मधुर वाणी, कर्ज से मुक्ति और समाज में प्रतिष्ठा मिलती है. गन्ने का रस चढ़ाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और व्यापार में वृद्धि व दांपत्य जीवन सुखी रहता है.
पंचामृत से अभिषेक करने से सर्वसुख की प्राप्ति होती है. भोलेनाथ को भस्म चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और आध्यात्मिक शक्ति बढ़ती है.
सफेद चंदन से शिवलिंग का लेपन करने से मन को शीतलता मिलती है और इच्छाएं पूर्ण होती हैं. चंदन मिश्रित जल चढ़ाने से व्यक्तित्व आकर्षक होता है.
अक्षत चढ़ाने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. शमी पत्र चढ़ाने से कुंडली के दोष समाप्त होते हैं और ग्रहों की शांति होती है.
शिवलिंग पर मंदार, कनेर, अपराजिता के फूल चढ़ाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. मदार पुष्प अर्पित करने से नेत्र और ह्रदय विकार दूर होते हैं.