मोर का खून कैसा होता है?

Photos Credit: Getty/Unsplash

मोर सबसे खूबसूरत पक्षियों में से एक होता है. मोर को देखकर हम सभी के चेहरे खिल उठते हैं.

मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. इस वजह से मोर का हमारी जिंदगी में ज्यादा महत्व है. मोर को मारना अपराध है.

मोर के पंख बेहद सुंदर होते हैं. इन पंखों पर आंखों जैसे डिजाइन होते हैं. मोर जब खुश होता है तो नाचता है.

मोर कई चीजों में दूसरे पक्षियों से अलग होता है. क्या आपको मोर के खून का रंग पता है? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. नेवले को सांप का दुश्मन कहा जाता है. बेहद कम लोगों को पता है कि मोर भी सांप का दुश्मन होता है.

2. मोर के सिर पर एक कलगी होती है. ये कलगी जन्म से ही मोर के सिर पर होती है. मोर को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

3. कुछ लोग सोचते हैं कि मोर शाकाहारी होता है लेकिन ऐसा नहीं है. मोर सर्वाहारी होता है.

4. मोर के खून को बेहद कम लोगों ने देखा है क्योंकि मोर हमारे आसपास देखने को नहीं मिलते हैं.

5. दूसरे पक्षियों की तरह मोर के खून का रंग का लाल ही होता है. मोर का खून भी इंसान की तरह ही होता है.  

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.