Images Credit: Instagram/hariniamarasuriya
हरिनी अमरसूर्या ने श्रीलंका में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. हरिनी प्रधानमंत्री पद संभालने वाली तीसरी महिला हैं.
हरिनी अमरसूर्या का भारत से खास कनेक्शन भी है. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
तमिल आंदोलन के दौरान श्रीलंका में स्कूल और कॉलेज बंद होने की वजह से हरिनी ने 1990 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में एडमिशन लिया था.
हिंदू कॉलेज से हरिनी अमरसूर्या ने समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. वह 1991 से 1994 तक समाजशास्त्र की छात्रा थीं.
भारत के कई दिग्गज श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी के बैचमेट रहे हैं. इसमें फिल्म मेकर इम्तियाज अली का नाम शामिल है.
हरिनी ने ग्रेजुएशन के बाद एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से सामाजिक मानविकी में पीएचडी की.
भारत से लौटने के बाद हरिनी स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित NGO में काम किया. वहां वह सुनामी से प्रभावित हुए बच्चों की मदद की.
साल 2019 में हरिनी ने जनता विमुक्ति पेरामुना (JVP) पार्टी के जरिए राजनीति में कदम रखा.
सितंबर 2024 में उन्हें श्रीलंका की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था.