Photos: PTI
चुनावों को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है. और इसके बाद आने वाले नतीजे चुनावों का असली जश्न होते हैं.
लेकिन आधिकारिक नतीजे आने से पहले दो तरह के नतीजे और आते हैं- पहला ओपनियन पोल और दूसरा एग्जिट पोल.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल में क्या फर्क होता है?
दरअसल ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल दोनों ही चुनावी सर्वे होते हैं. बस इनके करने के समय में फर्क होता है.
ओपनियन पोल मतदान से पहले किया जाता है. इस सर्वे में मतदाता के मन को टटोलने की कोशिश की जाती है.
मतदाताओं के एक छोटे हिस्से को फोन करके या उनसे मिलकर पूछा जाता है कि वह किस उम्मीदवार को वोट देने वाले हैं.
साथ ही यह भी पूछा जाता है कि इसके पीछे वजह क्या है और उनके लिए क्या मुद्दे हैं. ये सवाल वैकल्पिक होते हैं.
वहीं एग्जिट पोल मतदान के फौरन बाद किया जाता है. चुनिंदा मतदान केंद्र पर एग्जिट पोल करने वाले मौजूद होते हैं.
वे मतदान करके बाहर आ रहे लोगों से पूछते हैं कि उन्होंने किसे वोट किया. एग्जिट पोल के कई अन्य तरीके भी होते हैं, जो सेफोलॉजिस्ट अपनाते हैं.
इस तरह एग्जिट पोल में मतदाताओं के वचन के आधार पर चुनाव जीतने वाले की भविष्यवाणी की जाती है.