सुपरफास्ट, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में क्या अंतर है

सुपरफास्ट ट्रेन की स्पीड मेल-एक्सप्रेस या एक्सप्रेस से ज्यादा होती है. सुपरफास्ट ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा होती है.

सुपरफास्ट ट्रेन में स्टॉपेज कम होते हैं और मेल-एक्सप्रेस या एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में इसका किराया अधिक होता है.

सुपरफास्ट ट्रेन एक राज्य से दूसरे राज्य में चलती हैं. इनमें भी जनरल, स्लीपर और एसी डिब्बे होते हैं.

इंडियन रेलवे में स्पीड के हिसाब से कई तरह की ट्रेनें चलती हैं. एक सीमित प्रति घंटे की औसत से चलने ट्रेनों में मेल-एक्सप्रेस ट्रेन भी आती है.

मेल-एक्सप्रेस की मदद से प्रमुख शहरों के साथ लंबी दूरी को कवर किया जाता है. मेल-एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड सुपरफास्ट से कम होती है.

मेल-एक्सप्रेस ट्रेन करीब 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलती है. यह जगह-जगह रुकती है. कई बार तो हाल्ट पर भी रूक जाती है.  

भारत में एक्सप्रेस ट्रेन सेमी प्रायोरिटी वाली रेल सेवा है. इन ट्रेनों की स्पीड करीब 55 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है.

यानी कि एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड मेल-ट्रेन से ज्यादा होती है लेकिन सुपरफास्टट ट्रेन से कम. एक्सप्रेस ट्रेन, मेल ट्रेन की तरह जगह-जगह और हाल्ट नहीं करती.

एक्सप्रेस ट्रेन का नाम अक्सर किसी शहर, जगह या किसी व्यक्ति के नाम से हो सकती है. इसमें जनरल ,स्लीपर और एसी डिब्बे लगे होते हैं.